Jaragandi Lyrics In Hindi – Daler Mehndi


jaragandi-lyrics-in-hindi-daler-mehndi


Song: Jaragandi
Singer: Daler Mehndi, Sahithi Chaganti
Music: Daler Mehndi
Lyrics: Kumaar
Album: Game Changer (Hindi)

Jaragandi Lyrics In Hindi

मुक़ाबला परियों से है
तेरा तो चन्नो रे
सुन के अपनी तारीफें
शर्माई बन्नो रे

जरगंडी जरगंडी जरगंडी
चाँद आया नजर लगे ना गंदी
जरगंडी जरगंडी जरगंडी
छूना नहीं ये बस मेरी बंदी

टिप-टॉप अपनी जोड़ी
हीर रांझणा सी थोड़ी
इश्क़ हो गया ओ वे जोगिया
माला जापूँ बस तेरे नाम की

जरगंडी जरगंडी जरगंडी
तेरे संग दिल की है राजमंडी
मेरी ये जवानी होने लगी तेरी
करियो कभी ना तू हेरा फेरी

जरगंडी जरगंडी जरगंडी
तेरे लिए इश्क़ में हुई अंधी

मुक़ाबला परियों से है
तेरा तो चन्नो रे
सुन के अपनी तारीफें
शर्माई बन्नो रे

हस्क बस्क लस्क एंडी
मेरा एलन मस्क एंडी
जस्क मस्क रस्क एंडी
इश्क़-ए-मंडी

सिल्कू शर्ट हल्क एंडी
दोनों डोले बल्क एंडी
बेलू बटन क्लिक एंडी
सर्प्राइज करो एंडी

देसी में तू मेरा फैन तू
और मैं तेरी फुलझड़ी
तेरी क्वीन मैं सो हसीन मैं
प्यार में तेरे हूँ पड़ी

चलो झूम लो होये
होये होये होये होये
चलो झूम लो बाहों में
जश्न-ए-इश्क़ की राहों में

तू ही एक है दिल का नेक है
दुनिया है मेरे किस काम की

जरगंडी जरगंडी जरगंडी
चाँद आया नजर लगे ना गंदी
जरगंडी जरगंडी जरगंडी
छूना नहीं ये बस मेरी बंदी

टिप-टॉप अपनी जोड़ी
चाँद रात सी है थोड़ी
इश्क़ हो गया ओ वे जोगिया
माला जापूँ बस तेरे नाम की

जरगंडी जरगंडी जरगंडी
सबको है रेड तुझे हरि झंडी
मेरी ये जवानी होने लगी तेरी
करियो कभी ना तू हेरा फेरी

जरगंडी जरगंडी जरगंडी
तेरे लिए बनी है ये तेरी बंदी

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *