Khada Hu Aaj Bhi Wahi Lyrics by The Local Train is brand new song sung by The Local Train and music of this latest song is given by The Local Train. Khada Hu Aaj Bhi Wahi song lyrics are also penned down by The Local Train.
Song: | Khada Hu Aaj Bhi Wahi |
Singer: | The Local Train |
Music: | The Local Train |
Lyrics: | The Local Train |
Khada Hu Aaj Bhi Wahi Lyrics
खड़ा हूँ आज भी वही
कि दिल फिर बेकरार है
खड़ा हूँ आज भी वही
कि तेरा इंतज़ार हैं
छू लो जो मुझे तुम कभी
खो ना जाऊँ मैं रात दिन
नज़रों में तुम हो बसे
कह दो जो तुम एक बार
मेरे हो बस तुम मेरे
नज़रों में तुम हो बसे
खड़ा हूँ आज भी वही
लगी तेरी ही आस हैं
कैसी है ये बेबसी ये
कैसी दिल की प्यास हैं
छू लो जो मुझे तुम कभी
खो ना जाऊँ मैं रात दिन
नज़रों में तुम हो बसे
कह दो जो तुम एक बार
मेरे हो बस तुम मेरे
नज़रों में तुम हो बसे
रह जाऊंगा यूंही बस यूंही बस यूंही
रह जाऊंगा यूंही बस यूंही बस यूंही
रह जाऊंगा यूंही बस यूंही बस यूंही
रह जाऊंगा यूंही बस यूंही बस यूंही
छू लो जो मुझे तुम कभी
खो ना जाऊँ मैं रात दिन
नज़रों में तुम हो बसे
कह दो जो तुम एक बार
मेरे हो बस तुम मेरे
नज़रों में तुम हो बसे
हाँ मैं रुका हूँ तू जा चुका है
हाँ मैं रुका हूँ तू जा चुका है
छू लो मुझे तुम कभी
खो ना जाऊँ मैं रात दिन
नज़रों में तुम हो बसे हो बसे