Ladki Tu Kamaal Ki Lyrics In Hindi – Andre Russell

Ladki Tu Kamaal Ki Lyrics In Hindi by Andre Russell, Palak Muchhal is brand new song sung by Andre Russell, Palak Muchhal and music of this latest song is given by Palaash Muchhal. Ladki Tu Kamaal Ki song lyrics are also penned down by Palaash Muchhal.


ladki-tu-kamaal-ki-lyrics-in-hindi-andre-russell


Song: Ladki Tu Kamaal Ki
Singer: Andre Russell, Palak Muchhal
Music: Palaash Muchhal
Lyrics: Palaash Muchhal

Ladki Tu Kamaal Ki Lyrics In Hindi

मुखड़ा तुम्हारा
ये टुकड़ा है चाँद का
लगता करिश्मा है
जैसे भगवान का

मुखड़ा तुम्हारा
ये टुकड़ा है चाँद का
लगता करिश्मा है
जैसे भगवान का

कुर्बान दिल तुझपे
हाय रे मेरी जान
हाय रे मेरी जान डियर
हाय रे मेरी जान

तू हूर है मेरे
ख्वाबों खयाल की

आल्की की पालकी
लड़की तू कमाल की
अरे आल्की की पालकी
लड़की तू कमाल की

आल्की की पालकी
लड़की तू कमाल की
अरे आल्की की पालकी
लड़की तू कमाल की

मस्त मस्त रूप है
अदाएँ बेमिसाल हैं
अब न होगा हमसे इंतजार

खोई खोई नजरों में
प्यार का समंदर है
डूब जाने को हूँ बेक़रार

ना ना ना ना ना ना
ना ना ना ना ना ना
छूना ना मुझे तू
ना ना ना ना ना ना

आँखों से ही करना होगा
तुझे दीदार

ना ना ना ना ना ना ना
मक्खन मुझे लगा ना ना
बातों पे तेरी करूंगी
मैं ऐतबार

तेरी मेरी जोड़ी है
रोटी और दाल की

आल्की की पालकी
लड़की मैं कमाल की
अरे आल्की की पालकी
लड़की मैं कमाल की

आल्की की पालकी
लड़की तू कमाल की
अरे आल्की की पालकी
लड़की तू कमाल की

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *