Pehle Bhi Main Lyrics by Vishal Mishra is brand new song sung by Vishal Mishra and music of this latest song is given by Vishal Mishra. Pehle Bhi Main song lyrics are also penned down by Raj Shekhar.
Song: | Pehle Bhi Main |
Singer: | Vishal Mishra |
Music: | Vishal Mishra |
Lyrics: | Raj Shekhar |
Album: | ANIMAL (2023) |
Pehle Bhi Main Lyrics
पहले भी मैं तुमसे मिला हूँ
पहली दफ़ा ही मिलके लगा
तूने छुआ ज़ख़्मों को मेरे
मरहम-मरहम दिल पे लगा
पागल-पागल हैं थोड़े
बादल-बादल हैं दोनों
खुल के बरसें, भीगें, आ ज़रा
पहले भी मैं तुमसे मिला हूँ
पहली दफ़ा ही मिलके लगा
तूने छुआ ज़ख़्मों को मेरे
मरहम-मरहम दिल पे लगा
ग़लत क्या, सही क्या, मुझे ना पता है
तुम्हें ‘गर पता हो, बता देना
मैं अरसे से ख़ुद से ज़रा लापता हूँ
तुम्हें ‘गर मिलूँ तो पता देना
खो ना जाना मुझे देखते-देखते
तू ही ज़रिया, तू ही मंज़िल है
या कि दिल है इतना बता?
तूने छुआ ज़ख़्मों को मेरे
मरहम-मरहम दिल पे लगा
पागल-पागल हैं थोड़े
बादल-बादल हैं भीगे
बरसें-बरसें, भीगें, आ ज़रा
पहले भी मैं तुमसे मिला हूँ
पहली दफ़ा ही मिलके लगा
तूने छुआ ज़ख़्मों को मेरे
मरहम-मरहम दिल पे लगा