Raintalk Lyrics by Aditya Bhardwaj is brand new song sung by Aditya Bhardwaj and music of this latest song is given by Somanshu. Raintalk song lyrics are also penned down by Aditya Bhardwaj.
Song: | Raintalk |
Singer: | Aditya Bhardwaj |
Music: | Somanshu |
Lyrics: | Aditya Bhardwaj |
Raintalk Lyrics
अच्छे से याद है मुझे
कैसा पहना था क्या तूने
जब पहली-पहली दफा
देखा था तुझे
अच्छे से याद है मुझे
कैसा सजाया मेरा नाम
हौले-हौले से इन होंठों ने तेरे
उस दिन से मेरी आज तक की
हर सुबह में
नाम तेरा ही
उस दिन के बाद
देखा मैंने नी सिर उठाके
तू चाँद मेरा ही
तो चल मेरे साथ
इस हवा में
नाचेंगे पूरी रात
उस जगह पे
हो जाए बारिश
धीमे-धीमे
भीगे-भीगे
दुनिया को पूरी तू देखने दे
जो होना है होगा देखेंगे
बांहों में ले मुझे
धीमे-धीमे भीगे-भीगे
एक दिन जाना ही है चले जाएंगे
पर जितने दिन हैं साथ ढंग से बिताने दे
हज़ार बार मुझसे रूठ जा तू
डेढ़ हज़ार बार मुझको मनाने दे
मुझे परवाह नहीं है
अगले जन्म तू किसकी होगी
इसी जन्म में सारी दूरियां मिटाने दे
पर मुझे है पता अगले जन्म भी मेरी तू ही
तो बस हक थोड़ा मुझे जताने दे
करले तू भी थोड़े से नखरे
तू थोड़ा तेरा भार ये मुझे उठाने दे
तू बस रखले मेरा थोड़ा ख्याल
ये पैसे वैसे छोड़ तू मुझे कमाने दे
तो चल मेरे साथ
इस हवा में
नाचेंगे पूरी रात
उस जगह पे
हो जाए बारिश
धीमे-धीमे
भीगे-भीगे
दुनिया को पूरी तू देखने दे
जो होना है होगा देखेंगे
बांहों में ले मुझे
धीमे-धीमे भीगे-भीगे