Song: | Theme Of Kalki |
Singer: | Gowtham Bharadwaj |
Music: | Santhosh Narayanan |
Lyrics: | Kumaar |
Album: | Kalki |
Theme Of Kalki Lyrics
तू ही है युगों युगों से वो
रक्षा करे जो सारे जहान की
तूने ही तो आके मिट्टी में मिलाया
धरा पे जो पापी कोई आया
तेरे सिवा हमारा कोई न
तेरे जैसा सहारा कोई न है
तूने ही तो धर्म को है बचाया
दुष्टों का
करे संहार तू
डूबे संसार को
करे उद्धार तू
दुष्टों का
करे संहार तू
डूबे संसार को
करे उद्धार तू
दर्दो से पार तू करे
फिर किसी अवतार में आओगे
क्या प्रभु
शंख में क्रोध गूंजता
अंत हुआ है शुरू
तू ही ज़मीन है
तू ही आसमान
चारों युगों की
तू ही दास्तान
तू ही आया
तू ही आने वाला
आत्मा
है तू ही परमात्मा
दुख करे दूर तू
तू ही सुने प्रार्थना
आत्मा
है तू ही परमात्मा
दुख करे दूर तू
तू ही सुने प्रार्थना
तू ही है युगों युगों से वो
रक्षा करे जो सारे जहान की
तूने ही तो आके मिट्टी में मिलाया
धरा पे जो पापी कोई आया
तेरे सिवा हमारा कोई न
तेरे जैसा सहारा कोई न है
तूने ही तो धर्म को है बचाया