Tu Hai Champion Lyrics – Arijit Singh

Tu Hai Champion Lyrics by Arijit Singh, Amit Mishra is brand new song sung by Arijit Singh, Amit Mishra and music of this latest song is given by Pritam. Tu Hai Champion song lyrics are also penned down by IP Singh.


tu-hai-champion-lyrics-arijit-singh


Song: Tu Hai Champion
Singer: Arijit Singh, Amit Mishra
Music: Pritam
Lyrics: IP Singh
Album: Chandu Champion (2024)

Tu Hai Champion Lyrics

उड़ले ज़रा सा तू
सीने विच नचदी आरज़ू
रुकना ज़रा ना तू
राहें तुझसे हैं रुबरू

थोड़ा सा तू रख सब्र
थोड़ी कर जल्दबाज़ियाँ
मंज़िलों पर रख नज़र
सफ़र लंबा है

हो शेर की चाल चल रहा
बनके तू आग जल रहा
साँस में आंधियाँ के लिए
खून तेरा उबल रहा

हाँ ये ज़मानों में शोर है
तेरे हाथों में ज़ोर है
इम्तिहानों की नोक पे
हौसलों से संभल रहा

ओ चैंपियन हो हो
चैंपियन हो हो
चैंपियन हो हो
तू है तू है तू है
तू है चैंपियन

मुट्ठी में है ये ज़माना तेरा
लिखे आ तू एक फ़साना तेरा
रोशनी ढूँढे तेरे घर का पता
चाँद होना चाहे सिरहाना तेरा

कह रहे रास्ते
कभी ना सफ़र ये हो ख़त्म
बस तेरे वास्ते ये दिन निकला है

हो शेर की चाल चल रहा
बनके तू आग जल रहा
साँस में आंधियाँ के लिए
खून तेरा उबल रहा

हाँ ये ज़मानों में शोर है
तेरे हाथों में ज़ोर है
इम्तिहानों की नोक पे
हौसलों से संभल रहा

ओ चैंपियन हो हो
चैंपियन हो हो
चैंपियन हो हो
तू है तू है तू है
तू है चैंपियन

चैंपियन
तू है तू है तू है
तू है चैंपियन

Translations to

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *