Tumhari Chup Lyrics In Hindi – Atif Aslam

Tumhari Chup Lyrics In Hindi by Atif Aslam is brand new song sung by Atif Aslam and music of this latest song is given by Naveed Nashad. Tumhari Chup song lyrics are also penned down by Khalil Ul Rehman Qamar.


tumhari-chup-lyrics-in-hindi-atif-aslam


Song: Tumhari Chup
Singer: Atif Aslam
Music: Naveed Nashad
Lyrics: Khalil Ul Rehman Qamar

Tumhari Chup Lyrics In Hindi

तुम्हारी चुप और हमारा लहजा
तुम्हारी चुप और हमारा लहजा
कभी मिलेंगे तो बात होगी

हमारी आंखें तुम्हारा चेहरा
कभी मिलेंगे तो बात होगी
तुम्हारी चुप और हमारा लहजा
कभी मिलेंगे तो बात होगी

कहेंगे तुमसे के दिल की बातें
छुपा के रखना बड़ा गुनाह है
तुमसे मिलकर तुम्हें ना मिलना
कसम खुदा की बड़ी सज़ा है

तुम्हारे चेहरे के क़ुफल नजरों
से खुल न पायें
तो क्या करें हम

पिरो के रख ली
है दिल में आँखें
वहीं से अब तुमको देखना है

तुम्हारे जलवों पे सर का झुकना
कभी मिलेंगे तो बात होगी

मोहब्बतें जब लिखा करोगे
हमारे नामों में नाम होगा
कभी जो धड़केगा दिल तुम्हारा
हमारे दिल का सलाम होगा

कभी जो तारों से दोस्ती हो
तो जुगनुओं से भी मिलते रहना

हमारे लफ़्ज़ों से बात बनकर
लिखोगे जब तुम क़लम होगा
उदास लम्हों में हंसके कहना
कभी मिलेंगे तो बात होगी

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *